देवरिया में आये दिन आपको चौकाने वाले मामले सुनने को मिलते है । देवरिया जिले के रामपुर कारखाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने एसपी को पत्रक भेज कर स्थानीय थाने के एक पुलिसकर्मी पर सरेराह बदसलूकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया है कि किसी मामले में पुलिस उससे जबरन बयान देने को कह रही थी। मना नहीं करने पर उसे प्रताड़ित किया गया। एक पुलिसकर्मी ने उसका दुपट्टा खींचकर वीडियो बनाने लगा। उसका विरोध करने पर पिटाई कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया हालांकि बाद में छोड़ दिया।
एसपी को भेजे पत्र में किशोरी ने कहा है कि सोमवार को गांव में उसके पड़ोस की एक युवती और उसकी बहन की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। उसने पुलिस को तहरीर दी है। उसी मामले में सोमवार की शाम 6 बजे के करीब थाने से एक सिपाही उसके घर पहुंचा। उस समय साथ में कोई महिला सिपाही भी नहीं थी और न ही किशोरी के घर का कोई सदस्य था।
किशोरी का आरोप है कि सिपाही उसको डरा-धमकाकर दो बहनों के साथ मारपीट का आरोप अपने ऊपर लेने का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इससे नाराज सिपाही ने किशोरी को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, उसका दुपट्टा खींचकर वीडियो बनाने लगा। विरोध करने पर बाल पकड़ कर उसे जबरन गाड़ी पर बैठा लिया।
हालांकि कुछ दूर मंदिर के पास से लौट आया और किशोरी को छोड़ गया। इस बात की शिकायत किशोरी ने मंगलवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को पत्र भेजकर किया। पुलिसकर्मी के इस कृत्य से गांव में लोगों में नाराजगी है। एसओ मनोज कुमार ने बताया कि अभी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
