Railways food

Railways Food: अगर आप होली के समय Railway से सफर कर रहे है तो आप कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ट्रेन का सफर थोड़ा लंबा हो सकता है। ऐसे में कुछ ना कुछ खाने का दिल तो जरूर करता है। लेकिन ट्रेन सफर के दौरान अपने खानपान का बहुत ध्‍यान रखना चाहिए। नहीं तो आपकी तबीयत बिगड़ सकती हैं।

ये भी पढ़े: Delhi, Price hike: आम आदमी की जेब से वार, होली से पहले LPG हुए महंगे

बात दें कि ट्रेन में मिलने वाला फास्ट फूड खाना से आपको परेशानी हो सकती। रेहड़ी-पटरी वाला भोजन को अनहेल्दी स्थितियों में तैयार किया जाता है। इनके सेवन से बीमारियों जैसे कि दस्त, फूड पॉइजनिंग और अन्य संक्रमणों का खतरा बढ़ सकता है।

इतना ही नहीं, ट्रेन में मिलने वाले फूड(food) में उपयोग की जाने वाली सामग्री ताजा नहीं होती। ऐसे में बैक्टीरिया का विकास जल्दी होता है। जिसे खाने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं और बीमारियां हो सकती हैं। बता दें, स्ट्रीट वेंडर्स को रेस्तरां और फूड निर्माताओं के समान गुणवत्ता नियंत्रण मानकों का पालन नहीं करना पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप खराब गुणवत्ता, दूषित या असुरक्षित भोजन हो सकता है।

ये भी पढ़े: G-20 सम्मेलन के गमलें चुराने वाला चोर गिरफ्तार, आखिर कौन था शख्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब