Rajasthanउसके बाद आज से 4 साल पहले समु ने अपनी मूकबधिर बेटी की शादी गुजरात के देताल के रहने वाले पवाराम से की थी। शादी के बाद पवाराम ससुराल में जमाई बनकर रहने लगा। इसी दौरान दामाद पवाराम को सास समु देवी पर दिल आ गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा फिर दोनों ने शारीरिक सम्बन्ध बना लिए।

Rajasthan: कहते हैं की प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है। दुनिया में प्रेम से पवित्र रिश्ता कुछ नहीं होता है लेकिन जब प्यार पर अवैध सम्बन्ध का ठप्पा लग जाए तो इसमें ज्यादा नुकसान भी होता है। भारत-पाकिसतन से सटे एक जिला है बाड़मेर। यहाँ दामाद और सास की प्रेम कहानी की कीमत एक मासूम को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी। इस मामले में फ़फ़र सास की माँ पुलिस के पास पहुंची और पुरे मामले की जाँच गुहार लगाई है। पुलिस भी मामले को सुनकर हैरान रह गई।

जिस माँ ने अपनी बेटी के लिए बड़े अरमान से दामाद ढूंढा था। उसी सास ने अपने दामाद पर दिल हार बैठी फिर उसके साथ फरार हो गई। पूरी घटना बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के बोली गांव की है। जहाँ इस वक़्त सास और दामाद की प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें: Hyderabad: OYO रूम में कपल करते थे गन्दा काम, पुलिस के उड़े होश

चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल, बाड़मेर जिले के बेड़िया के रहने वाली समु की शादी बोली के रहने वाले मीठाराम के साथ हुई थी। इसके बाद कपल ने एक बेटी को जन्म दिया फिर कुछ दिन के बाद मीठाराम की मौत हो गई। समु ने अपनी एकलौती बेटी की एकेले परवरिश की। उसके बाद आज से 4 साल पहले समु ने अपनी मूकबधिर बेटी की शादी गुजरात के देताल के रहने वाले पवाराम से की थी। शादी के बाद पवाराम ससुराल में जमाई बनकर रहने लगा। इसी दौरान दामाद पवाराम को सास समु देवी पर दिल आ गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा फिर दोनों ने शारीरिक सम्बन्ध बना लिए।

ये भी पढ़ें: Delhi: चचेरे भाई के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी शिल्पा, हत्या कर सूटकेस में बंद कर…

इस प्रेम कहानी में सास गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद सास और दामाद ने मिलकर प्रेम की निशानी को मौत के घाट उतर दिया। बच्चे के जन्म के बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ। अब पुरे रेगिस्तान में सास-दामाद की प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पोर्न स्टार एमिली विल्लिस को लकवा मार गया, दर्द से बचने के लिए लेती थी ये ड्रग मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड, ये लड़की 5000 लड़कों को रिजेक्ट कर चुकी है अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे काले कपड़े में महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड का ये स्टार, लोगों के बीच से गया, कोई पहचान नहीं पाया लिव इन रिलेशन में रहने के क्या है नियम, शादीशुदा लोग रह सकते हैं या नहीं।