युवक के जेब रख मोबाइल हुआ ब्लास्ट, छोटा भाई बाल-बाल बचा
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में एक युवक के पॉकेट में मोबाइल ब्लास्ट होने की घटना सामने आई हैं। मोबाइल ब्लास्ट होने तुरंत बाद युवक के जीन्स में आग लग गई। उसने तुरंत मोबाइल निकालकर सड़क पर फेंक दिया लेकिन तब उसकी जांघ जल गई। युवक के जांघ पर गहरा जख्म हो गया हैं। उसके साथ उसका छोटा भाई था जो बाल-बाल बच गया।
दरअसल, चूरू जिले के वार्ड नंबर 42 के रहने ववाले 19 वर्षीया अरबाज खान ने बताया कि बुधवार की उसके छोटे भाई नदीम की परीक्षा थी। नदीम 12 वीं का छात्र हैं। उसका अंग्रेजी विषय का पेपर था। नदीम का सेंटर रतनगढ़ स्थित रोड के पास आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास गया था। दोपहर 12 अरबाज के पेपर ख़त्म होने के बाद उसको बाइक से लेकर घर जा रहा था। एग्जाम सेंटर से लगभग ढाई किलोमीटर दूर गया था की उसके जेब में एक जोरदार धमाका हुआ। जिस जेब में अरबाज ने स्मार्ट फ़ोन रखा था उसमे आग लग गई।
ये भी पढ़े: Amritpal Singh Update: जालंधर में मिली अमृतपाल की प्लेटिना बाइक, राइफल और 57 कारतूस बरामद
अरबाज ने तुरंत बाइक रोकी और जेब से मोबाइल निकालकर दूर सड़क पर फेंक दिया। अरबाज ने बताया कि इस घटना के बाद वो घबरा गया था। इसी दौरान उसके मोहल्ले में रहने वाला खालिद नाम का युवक वहां से गुजर रहा था। खालिद ने तुरंत अरबाज को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पातल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर श्रद्धा शर्मा ने बताया कि आज कि वजह से अरबाज कि जांघ झुलस गई हैं। हादसे के बाद अरबाज ने समझदारी दिखाई वर्ना ज्यादा नुकसान हो सकता था।
आपको बतादें कि अरबाज ने बीए फर्स्ट ईयर का छात्र हैं। लगभग 15 महीने पहले ही उसने Oppo कंपनी का A54 मॉडल का हैंडसेट ख़रीदा था। उसका कहना हैं कि अभी तक मोबाइल ठीक चल रहा था लेकिन अचानक पता नहीं क्या हुआ जो इसमें विस्फोट हो गया। (Rajasthan News)
ये भी पढ़े: Kanpur में एक और पिता ने बेटी को उतरा मौत के घाट, 48 घंटे में दूसरी घटना
