Rudrapur Deoria

Rudrapur Deoria: बाहर से घूम कर देर रात घर पहुंची बहन की भाई ने की हत्याउत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक भाई ने लोहे की रॉड से हमला करके अपनी बहन को मौत के घाट उतर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भी को हिरासत में ले लिया है। मृतका की मां ने बताया कि बेटी देर से घर लौट कर आई थी जब उसके भाई ने देर से घर लौटने का कारण पूछा तो झगड़ने लगी। इस गुस्से में बेटे ने लोहे कि रॉड से बेटी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मृतक पिंकी कि माँ के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। देर रात पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस संग घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया।

दरअसल जिले के रुद्रपुर नगर पंचायत के टोली वार्ड के रहने वाली 35 वर्षीय रानी गुप्ता पुत्री स्वर्गीय प्रभुनाथ गुप्ता लगभग 9:30 बजे रात में कही से घूमकर घर पहुंची। देर रात घूमकर घर आने पर परिजनों ने उससे पूछताछ की तो वो उनसे झगड़ने लगी

उसी दौरान युवती का 20 वर्षीय भाई ब्रह्मा गुप्ता ने टोका तो रानी उससे भी झगड़ा करने लगी। इससे आक्रोशित भाई ने घर पड़े लोहे की रॉड से बहन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में रानी गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात लगभग 11 मृतका रानी गुप्ता की माँ ने पुलिस घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे रुद्रपुर कोतवाल रतन कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घर में पड़ी रानी गुप्ता को सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने रानी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के नए एसपी विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव के साथ रुद्रपुर पहुंचे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट