Salempur: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बिजली ट्रांसफार्मर में धमाका और आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह हादसा इंचौना वार्ड के सोहनाग मोड़ पर हुआ, जहाँ 400 केवीए के ट्रांसफार्मर की एलटी लाइन में फॉल्ट के बाद आग लग गई। हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है।
धमाके के साथ फॉल्ट, बिजली सप्लाई ठप
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रांसफार्मर में तेज धमाके की आवाज आई, जिसके बाद एलटी लाइन में आग लग गई। इस घटना के बाद इंचौना वार्ड से कटाई बीर बाबा स्थान तक के करीब 400 से ज्यादा घरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र पांडे, हैप्पी शुक्ला, पप्पू बरनवाल समेत सैकड़ों उपभोक्ताओं को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Deoria: किशोरी को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म का प्रयास, मेडिकल जांच में खुलासा
मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम, 5 घंटे चला मरम्मत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही अवर अभियंता (JE) उमेश चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर मरम्मत कार्य शुरू किया। करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद फॉल्ट को ठीक किया गया और धीरे-धीरे बिजली बहाल की गई।विभाग की अपील: पीक आवर्स में न करें ओवरलोड
JE उमेश चंद ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक, जो कि पीक लोड टाइम होता है, अनावश्यक बिजली उपयोग से बचें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
वहीं, अधिशासी अभियंता रमेश कुमार मिश्र ने भरोसा दिलाया कि ट्रांसफार्मर की स्थिति की जांच और मरम्मत कर आपूर्ति जल्द सामान्य कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Deoria: संपत्ति विवाद में 76 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बहू ने ननद-नंदोई पर लगाया आरोप
गर्मी में बढ़ रही फॉल्ट की घटनाएं, उपभोक्ता परेशान
गर्मी के मौसम में बिजली की मांग चरम पर है, जिससे ट्रांसफार्मर बार–बार ओवरलोड हो रहे हैं। आए दिन लाइन फॉल्ट, ट्रिपिंग और ट्रांसफार्मर खराबी की वजह से शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी लगातार विभाग से अपील कर रहे हैं कि समय रहते ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए और निगरानी मजबूत की जाए।
