SalempurSalempur

Salempur: देवरिया जिले में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिले के Salempur नगर में चोरो ने एक मकान का ताला तोड़कर लगभग 7 लाख का जेवर सहित 74 हजार रूपए नगद उड़ा ले गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही पीड़ित जब घर पहुंचे तो कमरों में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उसके बाद उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटास्थल का जायजा लिया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

ये भी पढ़िए: Deoria Train Accident: 24 घंटे के अंदर ट्रैन से कटकर दो लोगों की मौत

सलेमपुर नगर के वार्ड नंबर 8 हरैयां पश्चिम के रहने वाले शीतेश मणि ने अपने तहरीर में बताया कि उनकी माँ 13 फ़रवरी को मकान का ताला बंद करके पैतृक गांव चली गई थी। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने बताया की आपके घर का ताला खुला है। घर का ताला खुला सुनकर भागा-भागा आया तो देखा की घर का ताला टुटा हुआ था और सारे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।

उन्होंने 74,000 रुपये, सोने की पांच चेन, सोने के चार कंगन, सोने का एक हार, सोने के कान की छह जोड़ी झाली, सोने की नथिया पांच पीस, सोने का मांग टीका, चांदी की चार जोड़ी पायल, सोने के तीन लॉकेट, सोने के चार मंगलसूत्र समेत कई गहने गायब थे। गहनों की कीमत लगभग 6 -7 लाख रूपए तक बताई जा रही है। सलेमपुर कोतवाल जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस घटनास्थल कि जाँच की है मामला संदिग्ध लग रहा है। इसकी जाँच भी कराइ जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन