Sambhal

Sambhal: मुसलमानो का रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में इस बार जुमा और होली एक ही दिन 14 मार्च यानि शुक्रवार को पड़ी है। इसे लेकर सम्भल के सीओ अनुज चौधरी का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि होली खेलने के बाद मुसलमान दोपहर में जुमे की नमाज पढ़े। इसे लेकर संभल के पीस कमेटी और प्रशासन के बीच बातचीत हुई है। इसी बीच संभल मस्जिद के शाही इमाम अशरफ हामिदी ने मुस्लिम भाइयों अपील की है कि अगर होली का रंग किसी मुस्लिम भाई पर पद जाए तो बुरा ना माने।

ये भी पढ़ें: Viral Video: रील बनाने के चक्कर में स्टंट करना पड़ा भारी, चौकाने वाली वीडियो हुई वायरल

संभल मस्जिद के शाही इमाम अशरफ हामिदी जरुरी ऐलान कर कहा है कि आने वाली 14 तारीख को होली मनाई जाएगी। ऐसे में एक मुसलमान होने के नाते मेरा सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाए तो बिना बुरा माने होली कि मुबारकबाद देकर मुस्कराकर आगे बढ़ जाएं।

ये भी पढ़ें: Ayodhya News: सुहागरात के अगले दिन मृत मिले दूल्हा-दुल्हन, बहुभोज भी नहीं कर पाए कपल

इमाम ने आगे कहा कि उसे बीमार देखकर आपने उसकी खिदमत की और अपने हुस्ने अखलाक (सुंदरता) से अपना असीर बना लिया। होली का रंग पड़ जाने से नाही आपका ईमान ख़राब होगा और न ही आपकी जिंदगी। माहौल को सौहार्दपूर्ण रखने के लिए इस बात पर गौरं करना बहुत जरुरी है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन