बघौचघाट। पूर्व प्रधानाचार्य और प्रख्यात संघविचारक, शिक्षाविद सूर्यप्रकाश यादव का हाटा में सड़क हादसा में मौत हो गई। वो संघ के बैठक में भाग लेने बस से हाटा जा रहे थे। जहां बस से उतरते समय किसी अनजान बाइक वाले ने टक्कर मार दी।गंभीर अवस्था में उनको मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती करवाया गया था, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बघौचघाट टोला बजरहा निवासी सूर्यप्रकाश यादव कुशीनगर जनपद स्थिति जितेंद्र स्मारक इंटर कालेज नरायनपुरकोठी में प्रधानाचार्य थे। पांच साल पहले सेवानिवृत के बाद वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ क्व लिए जीवन समर्पित कर संघ के कार्यक्रम में भाग लेने लगे। सोमवार को हाटा में संघ का एक बैठक आयोजित था, उसमे भाग लेने के लिए वे कसया से बस में सवार होकर हाटा में संघ के कार्यक्रम स्थल के पास जब वो बस से उतरने लगे तभी अचानक बाइक सवार उनको टक्कर मार दिया, जिससे उनको सिर में गंभीर चोट लग गई।

सूचना मिलते ही संघ के सैकड़ों स्वयं सेवक वहां पहुचे और उनको गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। जहाँ इलाज के दौरान उनकर मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। पत्नी शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।मृतक के चार बेटे रमेश,उमेश, विनोद,प्रमोद हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट