Saudi Arabia, Ramjana's guideline, Muslim festival, people gets angry, Saudi government

मुसलमानो का पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है। इसी बीच सऊदी अरबिया ने अभी तैयारियां शुरू कर दी है। सऊदी अरब के इस्लामिक मामले के मंत्री शेख डॉ अब्दुल लतीफ़ बिन अब्दुल अजीज ने रामजा को देखते हुए के दिशानिर्देश जारी किया है।

सऊदी सरकार ने 10 सूत्री गाइड लाइन जारी किया है जिसमे लिखा है-
रमजान के महीने में किसी भी मस्जिदों में इफ्तार नहीं होगा। इसके अलावा सऊदी सरकार ने लाउडस्पीकर बजाने नमाज को ब्रॉडकास्ट करने पर पाबन्दी लगा दी है। इसके अलावा बिना आईडी के एतकाफ में बैठने की इजाजत भी नहीं है।
सरकार ने नमाजियों से बच्चो को मस्जिद में ना लेन की अपील भी की है क्योकि इससे नमाजियों परेशानी होगी और उनके इबादत में रुकावट होगी।

एतकाफ अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है ठहर जाना और ख़ुद को रोक लेने के हैं। इस्लामी शरीयत की शब्दावली में एतिकाफ़ रमज़ान के आख़िरी अशरा (दस दिन) में इबादत (उपासना) के मक़सद से मस्जिद मैं ठहरे रहने को कहते हैं। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के अंतिम 10 दिनों के दौरान अल्लाह की इबादत में पूरा समय देने के इरादे से मस्जिद में खुद को अलग कर लेते हैं।

ये भी पढ़े: Haryana: टिफिन सर्विस के आड़ में होता था जिश्मफरोशी, पुलिस ने किया फंडाफोड़

सऊदी सरकार के इस फैसले पर दुनियाभर कई मुस्लिम देशो ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुसलमानों का आरोप है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान सार्वजनिक जीवन में इस्लाम के प्रभाव को कम करना चाहते हैं।

सऊदी सरकार ने दी सफाई
इस्लामिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला अल-एनेजी ने एक चैनल के साथ इंटरव्यू में इन आरोपों को खारिज कर दिया है. एनेजी का कहना है,”मंत्रालय मस्जिदों में इफ्तार से नहीं रोक रहा है, बल्कि इसे व्यवस्थित कर रहा है. ताकि एक जिम्मेदार व्यक्ति इसका आयोजन करे। इससे मस्जिद की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखने में सुविधा होंगी।

ये भी पढ़े: Maharashtra: पति को रेप केस में फंसाया तो टावर पर चढ़ी महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी