देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में मंगलवार की सुबह गोली चली। जिसमें दो लोगो की मौत और छह लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले के पीछे पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में मंगलवार की सुबह कई राउंड गोली चली जिसमे 6 लोगों को गोली लगी। जिसमे रमेश यादव पुत्र लालधारी एवं कोकिल यादव पुत्र लालधारी की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में बेचू यादव, राजाराम यादव, देवतानंद यादव एवं अंकित यादव शामिल है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने जिला अस्पताल पहुँच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं दो घायलों की स्थिति गम्भीर होने पर उन्हे उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कराया।