श्री कृष्ण भक्ति प्रचार सेवा समिति उत्तराखंड ने मोहाली में किया श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

श्री कृष्ण भक्ति प्रचार सेवा समिति उत्तराखंड के तरफ से मोहाली में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।.जिस में पंडित सुमित चतुर्वेदी बृजवासी विशेष तौरपर कथावाचक के तौर पर शिरकत कर रहे है। इसा कथा में रोजाना सुबह कृष्ण भगवान का पूजन होता है जिसके बाद संध्या के समय कथा की जाती है।

इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन पंजाब के क़ानूनी सलाहकार एमके सिद्धू ने बताय कि समाज में ऐसे धार्मिक कथा का आयोजन होने से भगवान के साथ जुड़ने का मौका मिलता है। भगवान की कृपा से ही कथा सुनने का अवसर मिलता है। साथ में कई शिक्षा भी मिलता है जिससे ज्ञान में भी वृद्धि होती है।

पंडित चतुर्वेदी ने कहा श्रीमद्भागवत में वर्णित भक्तों की दिव्य कथाएं मनुष्य के हृदय में भक्ति का संचार करती हैं। इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।

इस कथा में मिस संगीता के परिवार के तरफ से विशेष सेवा की जा रहे है। इसमें श्रीमती शशि वोहरा, मैडम केजे कौर, श्रीमती मोनिका वर्मा, श्रीमती नीरू, श्रीमती प्रेमलता सूद, श्रीमती सुजाता चलाना और अन्य संगत परिवार समेत मौजीद रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन