Sonali Phogat: टिकटॉक स्टार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेत्री और बिग-बॉस फेम सोनाली फोगाट की 44 साल की उम्र में गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है। वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है। उनकी एक बेटी है। बताया जा रहा है कि सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा की टूर पर गई थीं. मौत से कुछ ही घंटे पहले सोनाली फोगाट ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो भी शेयर किया था।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी में नंबर वन Haryana: युवाओं के साथ खेलती सरकार, क्यों नहीं हो रही भर्तियां?
टिक टॉक से मशहूर हुईं सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं। सोने फोगाट बिग बॉस के सीजन 14 में देखा गया था। सोनाली अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें और रील्स अपने फैंस के साथ शेयर करती थी। वहीं सोनाली फोगाट ने कुछ ही घंटे पहले अपना आखिरी वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था। सोनाली अपने इस आखिरी वीडियो में स्टार गुलाबी पगड़ी पहने बॉलीवुड के रेट्रो सॉन्ग ‘रुख से जरा नकाब हटा दो’ पर रील बनाती और एक्सप्रेशन देती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में सोनाली खुशी से दौड़ती भी नजर आ रही हैं।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और कुलदीप बिश्नोई ने जताया दुख
सोनाली फोगाट की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया-भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। ओम शांति!
वहीं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि सोनाली फोगाट के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूं। वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थीं। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे। ओम शान्ति