देवरिया: शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों के लिए एन.डी.पी.एस. एक्ट से संबंधित विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान के द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को विधिक जानकारियॉ दी गयी तथा उनकी समस्या को सुनी गयी।
ये भी पढ़िए: गौरीबाजार पुलिस ने 20000 रू. के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इस दौरान वहॉ निरूद्ध बंदियों ने अपनी विधिक समस्याओं को रखा जिसमें फिरोज अंसारी जो एनडीपीएस मामलें में लम्बित था, उसके मामलें को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार द्वारा विशेष जेल लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया गया तथा अन्य प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की गयी।
ये भी पढ़िए: कुशीनगर में 659 कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि यदि किसी भी वाद में विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो जिला कारागार देवरिया के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में प्रार्थनापत्र देकर अपने मुकदमें के पैरवी के लिए निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कारागार परिसर को निरंतर सेनेटाईज कराया जायें, महिला एवं बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जायें तथा सभी कैदियों की स्वास्थ्य जॉच निरंतर कराया जायें।
इस दौरान जिला कारागार अधीक्षक रामकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर के के दीक्षित व वंदना त्रिपाठी उपस्थित रहे।