Air India, Special story, 300 passengers stranded, Chicago airport, America, 34 hours

Special story: सफर करने के लिए लोग अक्सर हवाई यात्रा चुनते है जिससे लोगों के समय की बचत हो। वही दूर सफर करने वाले लोगों के लिए हवाई यात्रा ही एक मात्र साधन है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे 300 पैसेंजर को 34 घंटों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर 300 पैसेंजर को तकनीकी खराबी की वजह से 34 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा। मामला मंगलवार का है।

 ये भी पढ़े: Jharkhand में 75 नक्सलियों पर 1 करोड़ से लेकर 10 लाख का ईनाम

बता दें, अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट टेक्निकल इश्यू की वजह से उड़ान नहीं भर सकी है। फ्लाइट को शिकागो से मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे टेकऑफ करना था। 15 मार्च को दोपहर 2:20 बजे दिल्ली में उतरना था, लेकिन अभी भी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी है।

दूसरा मामला हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट का है। यहां गुरुवार को कम्प्यूटर सिस्टम में खराबी की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है और सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो गए। इसके चलते फ्लाइट्स में देरी हो रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित कैथी पैसेफिक एयरलाइंस है। इसकी 50 फ्लाइट्स के टेकऑफ में देरी हो रही है। इसी तरह का असर दूसरी एयरलाइंस पर भी पड़ा है। कोविड महामारी से पहले हॉन्गकॉन्ग दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक था। यहां 2019 में 7.1 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी थी।

ये भी पढ़े: Russia-America हुए आमने-सामने, लड़ाकू विमान को लेकर हुई बातची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब