UP News: स्कूल में लगे झूले से गिरा सातवीं कक्षा का छात्र, इलाज के दौरान की मौत
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में राघव नगर (Raghav Nagar) स्थित एक स्कूल में मंगलवार की दोपहर में एक छात्र (Student) झूला झूलते समय संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिरने से घायल हो गया। छात्रों के शोर मचाने पर स्कूल के अध्यापक और अन्य परिजनों ने उसे उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज (Maharishi Deoraha Baba Medical College) पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत (Death) हो गई।
शहर के भुजौली कालोनी निवासी अध्यापक राजीव सिंह का बेटा अंश प्रताप सिंह (12) राघव नगर स्थित स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सातवीं का छात्र था। दोपहर में इंटरवल के दौरान वह स्कूल के प्ले ग्राउंड में लगे विभिन्न झूलों में एक पर झूल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया की Captain Harmanpreet Kaur के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, अब कौन करेगा कप्तानी ?
झूले से गिरकर वह अचेत हो गया। छात्रों के शोर मचाने पर स्कूल आए अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के लोगों ने गंभीर हालत में उसे शहर के महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान छात्र की कुछ ही देर में मौत हो गई।
घटना के बाद से ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्कूल प्रबंधन से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो सभी के नंबर बंद मिले। कोतवाल दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। स्कूल प्रबंधन और स्टॉफ से मामले में पूछताछ कर जांच की जा रही है।
