All IndiaAll India

All India सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में देहरादून के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान दून डिफेंस ड्रीमर्स प्राइवेट लिमिटेड के कुल 18 बच्चों में से 12 बच्चों का चयन हुआ है। यह पहली बार है कि देहरादून के किसी संस्थान के इतने बच्चे सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए चयनित हुए हों। इनमें 04 बालिका भी चयनित हुई हैं।

ये भी पढ़े: Indore Pharmacy Incident: 5 दिन की लंबी जंग के बाद पीड़ित प्रिंसिपल ने तोड़ दम


संस्थान के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान योग्य शिक्षकों के माध्यम से देश सेवा के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करने में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह सभी शिक्षक सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पहली बार लडकियों को भी सैनिक स्कूल में प्रवेश की अनुमति के बाद संस्थान के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली कुल 04 बालिकाओ का चयन कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुआ है। जबकि 06 बालकों का चयन कक्षा 6 के लिए हुआ है। दो बालकों का चयन कक्षा नौ के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड के लिए हर्ष और गौरव की बात है।

ये भी पढ़े: Odisha: पति ने पूरा किया पत्नी का सपना, बनवाया 7 करोड़ रुपये का मंदिर


श्री चौधरी ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में कुणाल, प्रिंस, उर्वी, आराध्या, अर्नव फारसी, अर्ज्यमान, आयुष्मान, ऋचा, आरव कैंतुरा, स्वप्निल, शुभि और अर्णव कुमार ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि संस्थान में निर्धन और गरीब बालक, बालिकाओं को थल सेना, वायु सेना, जल सेना के साथ, अर्द्ध सैन्य सेवाओं के लिए उत्तराखंड प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित कर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। साथ ही, इसके अंतर्गत, छात्रवृति भी प्रदान की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब