देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से मिलाने आये प्रेमी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।
मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला के प्यार में पड़कर युवक पंजाब में नौकरी छोड़कर उसके गांव के पास किराए का कमरा लेकर रहने लगा। यहां दोनों की मुलाकात हुआ करती थी।
इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कुछ लोग रात में पहुंचे और युवक की पिटाई कर दी। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है मामला ?
बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पंजाब में अपने पति के पास रहती थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। वहीं पर गोरखपुर का एक युवक भी प्राइवेट नौकरी करता था। युवक का महिला के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो उसने पत्नी व बच्चों को गांव भेज दिया।
प्रेमी भी प्रेमिका का पता ढूंढते हुए बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार पहुंच गया और वहाँ किराए का कमरा लेकर रहने लगा। दोनों एक-दूसरे से अक्सर मिला करते थे। जब इसकी जानकारी महिला के परिजनों को हुई तब कुछ लोग मंगलवार की देर रात युवक के कमरे पर पहुंच गए और पिटाई करने लगे। कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने युवक को एंबुलेंस से तरकुलवा सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि एक युवक को लोगों ने मारा पीटा है। घटना की जांच कराई जा रही है। महिला के पति से पूछताछ की जा रही है।