कुशीनगर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, कसया थाना के गांव धुरिया भाठ के समीप बकिया ड्रेन के पुल से स्टंट करने के चक्कर में एक युवक ने ड्रेन में छलांग लगा दी। जिससे गहरे पानी में डूबने से वह लापता हो गया। पुलिस आसपास के गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की तलाश करा रही है। धुरिया निवासी 20 वर्षीय लकड़ू वाल्मिकी सुबह लगभग नौ बजे गांव के समीप से होकर बह रहे बकिया नाला के पुल पर पहुंचा।

क्या है मामला ?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह शराब के नशे में धूत था। उसी दौरान कुछ लड़कियां मार्ग से गुजर रही थीं। उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनसे देखने को बोला और पुल के नीचे नाले में कूद गया। आसपास मछली पकड़ रहे लोग दौड़े तब तक तेज धारा में लगभग दो सौ मीटर आगे निकल गया। जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस पहुंची और आसपास के मछुआरों को तलाश के लिए लगाया। सीओ पीयूष कांत राय ने बताया कि अभी तक युवक की तलाश जारी है। वह घटना के समय शराब के नशे में बताया जा रहा है। स्टंटबाजी के चक्कर में वह नाले में कूदा था।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर