Uric acid Control, uric acid, baba Ram dev, tips to controlबाबा रामदेव के नुस्खे, करें यूरिक कण्ट्रोल

Uric Acid Control: अगर आपको अक्सर जोड़ों में दर्द रहता है तो उसे नज़रअंदाज ना करे। जोड़ों और हाथ-पैर की हड्डियों में दर्द रहने का कारण यूरिक ऐसिड का बढ़ना भी हो सकता है। काफ़ी लोगों को हमेशा यूरिक ऐसिड की शिकायत रहती है। अगर ध्यान न दे तो परेशानी बढ़ती रहती है। इन्हीं परेशानी की दूर करने के लिए बाबा रामदेव ने कुछ उपायें बताये। बाबा ने कहा कि यूरिक ऐसिड को कम करने के लिए सभी खट्टी चीज़ो को खाना बन्द करना जरूरी हो जाता है। यहाँ तक कि उरिक ऐसिड को कम करने के लिए प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से जुड़ी चीज़े कम ही लेना चाहिए।

बात दें, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट लेने से उसे पचाने के दिक्कत आती है। साथ ही उरिक ऐसिड और भी ज्यादा बढ़ता जाता है। ऐसिड के ज्यादा होने से गठिया, शुगर, हार्ट, किडनी की बीमारियां हो सकती है। अगर आप आपने यूरिक ऐसिड के लैवल को जाना चाहते है तो ब्लड टेस्ट के जरिये पता लग सकते है।
ये भी पढ़े: Viral Video: 19 साल के लड़के को आया हार्ट अटैक

क्या खाए, क्या न खाए

  • लौकी की सब्जी न खाए
  • पनीर न खाए
  • दाल का पानी लें
  • खट्टे फल न लें
  • अचार न खाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब