Deoria News: बहुचर्चित टीवी शो Big Boss-11 में प्रतिभागी रह चुकी टीवी एक्ट्रेस (Tv Actress) अर्शी खान (Arshi Khan) की महिला PA के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिला (Deoria) से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मंगलवार की सुबह सोंदा (Sonda) स्थित एक जिम (Gym) के पास कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। युवकों ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
इसकी जानकारी जब मुंबई (Mumbai) में अर्शी खान को हुई, तो वह देर शाम फ्लाइट से गोरखपुर (Gorakhpur) आईं। इसके बाद सड़क मार्ग से देवरिया पहुंच गईं। उन्होंने रात में सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) पहुंच कर PA के साथ हुई मारपीट की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस (Police) ने FIR दर्ज की। अर्शी खान ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- शादी के दूसरे दिन प्रेमी संग फरार हुई लुटेरी दुल्हन, साथ ले गई सोना-चांदी के जेवरात और 3 लाख रुपये कैश
टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान की PA मूलतः उत्तराखंड (Uttarakhand) की रहने वाली है। अभी वह मुंबई के मलाड में रहती है। जानकारी मुताबिक, पीड़ित पीए मंगलवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के सोंदा मोहल्ले (Sonda Mohalla) में पहुंची थी। जहां उसके जानने वाले एक जिम संचालक (Gym Operator) से किसी वीडियो के बाबत बातचीत चल रही थी।
पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस की पीए और जिम मैनेजर दोनों एक-दूसरे को मुंबई से जानते हैं। आरोपी के पास पीए के कुछ वीडियो है, जिसको वह वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसी मामले में पीड़िता देवरिया आई थी।
यह भी पढ़ें:- कलयुगी मां-बाप ने 11 साल की बेटी को 80 हजार में बेचा, Haryana में 48 साल के सख्स से करवा दी शादी
एक्ट्रेस की PA ने भागना चाहा, तो जिम संचालक अभिषेक शर्मा ने उसे जिम में खींच लिया। इसके बाद उसके कपड़े फट गए। जैसे-तैसे पीड़िता जिम से भागकर निकलने लगी, तभी कुछ ही दूर अभिषेक शर्मा, वीर यादव, विकास शाही और प्रियम शर्मा ने रोक कर उसके साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बकौल FIR, एक्ट्रेस की PA ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। अपने साथ दुर्व्यवहार की सूचना उसने अर्शी खान को दी। रात के करीब साढ़े 9 बजे सदर कोतवाली पहुंच घटना की तहरीर दी। मामले में सदर कोतवाल दिनेश मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर छेड़खानी, मारपीट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी आरोपी फरार हैं।