उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार क्षेत्र में एक हादसा हो गया। बुधवार को बाइक से कॉलेज जा रहे 11वीं के छात्र की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस जोरदार भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घटनास्थल पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और छात्र को सीएचसी लार पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता की मौत कुछ साल पहले सऊदी अरब में हुए हादसे में हो चुकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव निवासी आकिफ खान (20) पुत्र स्व. फारुख खान नगर के ओके ऍम इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। वह रोज की तरह बुधवार सुबह बाइक से कॉलेज जा रहा था। अभी वह लार मेहरौना लिंक रोड पर गैस गोदाम के सामने पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसकी बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। तभी सड़क के किनारे दाहिने तरफ पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। जिसस मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने आनन फानन उसे सीएचसी लार पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का बड़ा भाई शहनवाज विदेश में रहता है। दूसरे नंबर का भाई सरफराज बीटेक कर नौकरी की तलाश में जुटा है।
वहीं घर के लाडले व छोटे बेटे की मौत से मां रेहाना खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि परिजनों के कहने पर शव को पंचनामा करा सौंप दिया गया है।