UP Crime

UP Crime: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। शहर के पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटो की गोली मरकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता पेशे से सरकारी कॉलेज में लेक्चरर थे। मृतक बेटी एक सरकारी स्कूल में प्राइमरी स्कूल की टीचर थी।

दरअसल, मैनपुरी जिले के रहने वाले नरेंद्र सिंह यादव कासगंज स्थित नगरिया में शेरवानी इंटर कॉलेज भौतिज्ञ विज्ञान (फिजिक्स) के लेक्चरर थे। वो लगभग 25 सालों से कासगंज शहर के सदर कोतवाली इलाके में मौजूद आवास विकास कॉलोनी में ही अपना मकान बनवा कर रह रहे थे।

ये भी पढ़े: Aligarh UP: 20 बीघा जमीन के लिए बेटे ने की माता-पिता की हत्या

उनके घर में नरेंद्र यादव के अलावा उनकी पत्नी शशि यादव, बेटी जूही यादव और एक बेटा रहते थे। बेटा नॉएडा में रहकर एसएससी की तैयारी करता हैं। उनकी बेटी जूही यादव कासगंज जिले के ही मिर्जापुर के प्राइमरी स्कूल में टीचर थी।

दरअसल, बेटी जूही अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी लेकिन पिता को ये शादी मंजूर नहीं थी। उन्होंने अपनीबेटी को बहुत समझाया लेकिन जूही अपनी जिद्द पर अड़ी रही। जूही ने अपनी माँ शशि के सामने ही पिता को जवाब देते हुए कहा- ”मैं पढ़ी-लिखी हूं. मैं अपना निर्णय स्वयं लूंगी, क्योंकि अपने पैरों पर खड़ी हूँ। “

बेटी का ये जवाब पिता को नागवार गुजरा वो आगबबूला हो गए और चुपचाप अपने कमरे में चले गए। कमरे से लाइसेंसी बन्दुक निकालकर लाए और फायर कर दिया। बन्दुक की वॉर से बचने के लिए जूही ने रायफल की नाल पर हाथ लगाया लेकिन गोली जूही के हाथ को पर करते हुए सीने में जाकर लग गई। जूही वही बेहोश होकर गिर पड़ी।

ये भी पढ़े: Atiq Ahmed: शिवपुरी जिले में हुआ वैन के साथ दुर्घटना, हुई गाय की मौत

उसके बाद पिता ने भी रायफल के नाल को अपने लगे पर लगाकर ट्रिगर दबा दिया। उसके बाद खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। पति और बेटी की ये हालत देखकर पत्नी शशि ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर शराबे की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हुए। घर में खून से लथपथ पिता-बेटी को फ़ौरन अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों में दोनों को मृत घोषित कर दिया। UP Crime

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन