UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ शनिवार की सुबह एक साढ़े तीन साल के बच्चे ने खेलते-खेलते एक सांप को चबा लिया। बच्चे के चबाने से सांप की मौत हो गई। सांप को चबाते हुए जब बच्चे की दादी ने देखा तो वो घबरा गई। उसके बाद आनन-फानन में बच्चे को मोहम्मदाबाद सीएचसी पहुंचीं लेकर पहुंची जहाँ पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से बच्चे को लोहिया रेफर कर दिया गया। अभी बच्चे की हालत ठीक है। लोहिया अस्पताल ने बच्चे की जाँच के बाद छुट्टी दे दिया है।
ये भी पढ़े: Bihar के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिर गया, यह दूसरी बार है जब पुल गिरा
दरअसल, मोहम्मदाबाद थाने के मदनपुर गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का साढ़े तीन साल का बीटा घर के आंगन में खेल रहा था। आंगन के एक दिवार पर प्लास्टर नहीं है। उसी के सहारे वहां एक सांप का बच्च आ गया जिसे पकड़कर मासूम ने खूब चबाया। बच्चे की दादी ने जब सांप को चबाते हुए देखा तो पहले सांप को उससे छुड़ाया उसके बाद बच्चे का मुंह साफ किया। परिजनों ने मरे सांप को पन्नी में पैक कर दिया।
जिस वक़्त ये घटना हुआ उस समय बच्चे की माँ और दादी ही घर पर थी। बच्चा आंगन में अकेला ही खेल रहा था। बच्चे के पिता खेती-बाड़ी का काम करते है इसलिए वो घर प् मौजूद नहीं थे।
बच्चे की दादी सुनीता ने बताया कि पता नहीं कब अक्षय को सांप मिल गया। वह उसे कोई खाने की चीज समझ रहा था। उसने सांप को इस कदर चबाया कि वह मर गया। जब मैंने दूर से उसे देखा तो पहले तो कुछ समझ नहीं पाई। लेकिन पास जाकर देखी तो समझ ही नहीं आया कि क्या करुं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में Boyfriend द्वारा नाबालिग प्रेमिका की हत्या सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तार
उन्होंने ने आगे बताया कि, मेरे नाती के मुंह में सांप था। वह चूहे की तरह उसे पूरी तरह से कुतर चुका था। सांप को देखकर लग रहा था कि कोई सूखी हुई लकड़ी है। वह पूरी तरह से अकड़ चुका था। बस यही गनीमत थी कि उसने अक्षय को डसा नहीं था। क्योंकि सांप तो जहरीला जीव होता है। UP News