UP News:उत्तर प्रदेश के झांसी से बिरयानी को लेकर हंगामा हो गया। बुधवार की देर शाम को एक बिरयानी की एक दुकान में एक ग्राहक वेज बिरयानी ले गया जब खाना शुरू किया तो बिरयानी से हड्डी का एक टिकड़ा मिला। इसकी जानकरी मिलते ही राष्ट्र भक्त संगठन और हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच दुकानदार दुकान बंद करके मौके से फरार हो गया।
हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। दुकान में राखी बिरयानी का सैंपल देने के लिए दुकानदार नहीं आया तो बिरयानी शॉप को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Maharajganj: शादी से पहले दूल्हे ने की ऐसी हरकत, दुल्हन और उसकी माँ हुई बेहोश
क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।
दरअसल, झाँसी के नवादाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर एक हैदराबाद वेज बिरयानी का आउटलेट है। इस आउटलेट को समीर खान नाम का एक युवक सञ्चालन करता था। रोज की तरह बुधवार को भी दुकान पर वेज बिरयानी खाने वालों और ले जाने वालो भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान शिवा नाम का एक युवक अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ हैदराबाद की वेज बिरयानी खाने पहुँच गया।
शिवा सरकारी अस्पताल में सफाई का काम करता है। शिवा ने दो वेज बिरयानी पैक करवाई और अस्पताल ले जाकर खाने लगा। इसी दौरान शिवा के मुँह में एक हड्डी का टुकड़ा आ गया जिसके बाद शिवा दुकानदार के पहुँच गया। साथ उसने अपने दोस्तों और राष्ट्र भक्तो को भी इसकी जानकारी दे दिया। इस पर लगभग दर्जनो लोग इकठ्ठा हो गए और नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें: Crime News: 3 साल से सगा पिता बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म, ऐसे खुला हैवानियत का राज
ग्राहक शिवा का कहना है कि मैं और मेरा दोस्त आदर्श दुकान पर बिरयानी खाने आए थे। हमने दुकान से 2 बिरयानी पैक करवाई और जहा काम करते है वह लेजाकर खाने लगे। कहते वक़्त दन्त के निचे कुछ शख्त चीज़ आया जब निकलकर देखा तो वो हड्डी जैसा लगा। जिस पर उन्होंने वीडियो बनाई और वहां पर मौजूद लोगों को दिखाई।
उसने आगे बताया कि हम दुकान आए और दुकानदार से इसकी शिकायत की इस पर दुकानदार ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। इस दुकान का नाम हैदराबादी वेज बिरयानी है। इससे पहले इसी नाम के दुकान पर वेज बिरयानी में मरी हुई छिपकली निकली थी। अधिकारीयों से इसकी शिकायत की जा चुकी है। शिवा ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि आज शिवरात्रि का दिन है। इन्होने हिन्दुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।