UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भीरा थाना क्षेत्र में रहने वाले शादीशुदा युवक सुजीत मिश्रा ने प्रेम-प्रसंग से जुड़े तनाव के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुजीत ने पुलिस को कॉल कर अपनी पीड़ा बताई थी। अब इस पूरे मामले से जुड़ा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है।
प्रेम में पड़ा, लेकिन सच नहीं जानता था
जानकारी के मुताबिक, सुजीत मिश्रा का अपने ही इलाके की रहने वाली रूबी नाम की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सुजीत को यह नहीं पता था कि रूबी के पहले से ही दो और बॉयफ्रेंड हैं। जब सुजीत को इस सच्चाई का पता चला तो हालात बिगड़ने लगे।
बताया जा रहा है कि रूबी और उसके दोनों साथी मिलकर सुजीत पर किसी बात को लेकर दबाव बनाने लगे। उसे धमकियां दी गईं, अपमानित किया गया और मानसिक रूप से परेशान किया गया। लगातार हो रहे उत्पीड़न से सुजीत टूट चुका था।
ये भी पढ़ें: Bangladesh News: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, CNG ऑटो-रिक्शा लेकर फरार हुए बदमाश
मरने से पहले पुलिस को किया फोन
इस मानसिक तनाव से परेशान होकर सुजीत ने जहर खाने का फैसला कर लिया। लेकिन इससे पहले उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को फोन किया। कॉल पर उसने साफ कहा कि वह जहर खाने जा रहा है। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक को भी कॉल किया और अपनी परेशानी बताई।
इस कॉल से जुड़ा ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुजीत बेहद परेशान नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Mathura : मथुरा में ई-रिक्शा चालक को सांप ने काटा, जेब में डालकर पहुंचा अस्पताल | Viral Video
पुलिस ने की तलाश, लेकिन देर हो गई
सूचना मिलते ही भीरा थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने सुजीत से संपर्क किया और उसे थाने आने को कहा। लेकिन सुजीत लगातार यही दोहराता रहा कि वह जहर खा चुका है और थाने आने में असमर्थ है।
पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद वह थाने से थोड़ी दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
इलाज के दौरान मौत
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
लेकिन दुर्भाग्यवश एंबुलेंस से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही सुजीत ने दम तोड़ दिया।
पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज
मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रूबी और उसके दोनों साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
लखीमपुर खीरी के एडिशनल एसपी ईस्ट अमित राय ने बताया:
“भीरा थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक युवक को महिला और उसके दो साथी लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने जहर खा लिया। पुलिस ने तुरंत युवक को ट्रेस किया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।”
इलाके में शोक का माहौल
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। लोग इस घटना को मानसिक उत्पीड़न का गंभीर मामला बता रहे हैं।
