Uttar Pradesh: यूपी के लखनऊ से खौफनाक खबर आ रही है। बता दें कि लखनऊ के केजीएमयू यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में मरीजों और तीमारदारों के साथ बदसलूकी थमने का नाम नही ले रही है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर का तक भेष बनाकर बेखौफ दबंग कमीशनखोर “वार्ड बॉय” सक्रिय है। जिसकी वजह से मरिजों को खासा नुकसान भी हो रहा है। दरअसल, कमीशन खोर वार्ड बॉय कुछ रूपयों के लिए मरीजों को निजी अस्पताल में भेजा जा रहा है। इस कमीशन खोरी की वजह से सफेद कोट पहने ट्रामा सेंटर के अंदर से लेकर बाहर गेट तक मरीजों की करता है लगी हुई है।
ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: 5 बांग्लादेशी नागरिक हुए गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के साथ मिला सोना-चांदी
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मंगलवार दोपहर में एक मरीज को पेट में दर्द की परेशानी हुई। जिसे लेकर वो तीमारदार ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां के डॉक्टरों ने पथरी की आशंका पर मरीज को OPD में दिखाने की सलाह दी। इस पर तीमारदार ने प्राथमिक इलाज का आग्रह किया। लेकिन ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर ने OPD में ही ले जाने की बात कहते रहे। वही तीमारदार ने डॉक्टर से मरीज को भर्ती करने की भी गुहार लगाई। इस पूरे मामल का वीडियो एक तीमादार ने बना लिया। आरोप है कि डॉक्टर ने तीमारदार से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़े: Haryana news: रेवाड़ी में एक ओर SHO पर हमला, तो दूसरी ओर आत्मदाह की कोशिश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान
घटना की जानकारी पाकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। बता दें कि KGMU से मरीजों को निजी अस्पताल भेजने का मामला है। डॉक्टर की वेशभूषा में वार्ड बॉय का वीडियो वायरल था। डिप्टी सीएम जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गया। 2 दिन में रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के आदेश दिए। डिप्टी सीएम ने केजीएमयू अधीक्षक को दिए आदेश।