Uttar Pradesh: पुलिस ने गाजियाबाद में 3 साल पुराने हत्या के मामले में ज़मानत पर छूटे आरोपी को फिर से गिरफ़्तार किया। ACP गाज़ियाबाद सुजीत कुमार राय ने कहा, “2020 में विजयनगर थाने में एक अभियोग पंजीकृत हुआ था, उस समय कुन्नूलाल ने यह सूचना दी कि उसका(सरवेश) भाई 26वें माले से गिर गया है।
छानबीन में घटना के अगले दिन घटनास्थल पर जहां से वह गिरा था वहां खून के निशान पाए गए। कुन्नूलाल से पूछताछ में उसने बताया कि उसने उस व्यक्ति हत्या कर दी थी इसमें पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। कुन्नूलाल व उसके सहयोगी ओम प्रकाश जो हत्या में शामिल थे उन्हें जेल भेजा गया।”
ये भी पढ़े: UP STF के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया
CP गाज़ियाबाद सुजीत कुमार राय ने आगे बताया- 8-9 महीने बाद कुन्नूलाल ने दलील दी कि जिसकी हत्या के जुर्म में वह जेल में है वह(सरवेश) ज़िदा है। मामले में फिर पूछताछ हुई जिसमें सरवेश के ज़िंदा होने की पुष्टि हुई लेकिन हत्या किसकी हुई थी इसकी जांच जारी रही। इसमें हमने एक हफ्ते पहले एक मुकदमा पंजीकृत किया फिर से पूछताछ में पता चला जिसकी मृत्यु हुई वह बबलू नामक व्यक्ति था। कुन्नूलाल और उसका साथी ओम प्रकाश फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करते थे। इन दोनों का और भी आपराधिक इतिहास है। इसने पहले भी अपना भाई कहकर हत्या और ठगी को अंजाम दिया है।