weather report,heat wave in the month of march?,weather forecast,weather update,weather report today,march weather forecast,uttar pradesh weather report, UP, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh Weather: गर्मियों की शुरूआत होते ही बढ़ते तापमान का दर सताने लगता है। खासकर अगर, बात यूपी जैसे बड़े राज्य और बड़ी आबादी की हो तो एक सोचना पड़ता है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि मार्च में तापमान 40°C के पार जा सकता है। इस दौरान पारा सामान्य से 5°C ज्यादा रहेगा। हालांकि हीट वेव की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़े: Gauri Khan पर हुआ केस, 409 की गैर जमानती धारा लगी, जानिए क्या है मामला

क्या है मार्च का हाल

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बीते 122 सालों में इस बार की फरवरी सबसे अधिक गर्म रही। औसत अधिकतम मासिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौसम आने वाली गर्मी में सबको सताने वाला है। मार्च में औसत तापमान 31.1°C होता है, लेकिन मौजूदा समय में ही टेंपरेचर 1.1°C अधिक है। इसलिए यह अनुमान है कि मार्च में इस बार औसत तापमान से अधिक तापमान रहने की पूरी संभावना है। मार्च के सामान्य तापमान से करीब 4 से 5 डिग्री अधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड किया जाएगा।

मौसम के जानकारों के मुताबिक, प्रयागराज में बीते 24 घंटे में पारा 35°C के पार पहुंचा। इस दौरान वाराणसी में 34.5°C रिकॉर्ड किया गया। कानपुर की बात करें तो बीते दिन अधिकतम तापमान 30.2°C और न्यूनतम 13.6°C रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बीते 24 घंटे में लखनऊ का टेंपरेचर ​​​​​​32°C रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़े:  Bihar-Tamil Nadu: बिहारी मजदूरों पर तालिबानी जैसा अत्याचार, लगाई पीए्म-सीएम से मदद की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब