Uttar Pradesh, Kanpur, Baba of Karauli Ashram, Santosh singh Bhadoriya

Uttar Pradesh: यूपी के कानपुर में मशहूर करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया अक्सर चर्चा में रहते है। हाल ही में, बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर FIR दर्ज कराई गई है। नोएडा के डॉ. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि आश्रम में बाबा संतोष सिंह और उनके साथियों परिवार से मारपीट की है। बता दें कि करौली आश्राम के बाबा से पहले वह किसान यूनियन के नेता के रूप में काफी मशहूर थे।

कौन है बाबा संतोष सिंह भदौरिया

बता दें कि करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया कानपुर के रहने वाले हैं। ये किसानों के काफी आक्रोशित नेता माने जाते थे। संतोष सिंह भदौरिया तब मशहूर हुए जब कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे श्री प्रकाश जायसवाल से उनकी नजदीकियां बढ़ी। उनको कोयला निगम का चेयरमैन बनाकर लाल बत्ती दे दी गई। कानपुर के पूरे शहर में उनके बधाई की होर्डिंग लग गई थी।

ये भी पढ़े: Gorakhpur में धर्म परिवर्तन करवाने वाला एक युवक गिरफ्तार

1 लाख 51 हज़ार रुपए कि हवन की किट

करौली बाबा का आश्रम कानपुर में है। ये करीब 14 एकड़ में फैला हुआ है। यहाँ करीब 3500-5000 लोग प्रतिदिन आते हैं। इस आश्रम में दिन-रात हवन होता रहता है। हवन की एक किट 3500 रुपए में आश्रम से ही मिलती है। अगर आप 9 दिन हवन नहीं करना चाहते हैं तो एक दिन में सही होने का प्लान भी ले सकते हैं। आपको इसके लिए 1 लाख 51 हज़ार रुपए देने होंगे। बाबा से बात करने के लिए 5100 रुपए का टोकन मिलता है इस प्रक्रिया में पूरा खर्च 6600 रुपए आता है।

ये भी पढ़े: Amritpal Singh Update: जालंधर में मिली अमृतपाल की प्लेटिना बाइक, राइफल और 57 कारतूस बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब