Ankita Bhandari: उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्याकांड का खुला हो गया है। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया।
ये भी पढ़े: Varanasi : मौलाना जरजिस अंसारी को 10 साल की जेल, दुष्कर्म, ब्लैकमेल का है आरोप
दरअसल, 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट Ankita Bhandari कुछ दिन पहले लापता हो गई थी और आज उसका शव मिला। रिसॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कबूल किया है कि उसने विवाद के बाद अंकिता को नहर में धक्का दिया था जिससे वह डूब गई। पुलिस उसके शव की खोज में लगी है।
ये भी पढ़े: Gorakhpur: इस्लामियां काॅलेज ऑफ कामर्स की छत गिरी दो मजदूर दबे
मिली जनकरी के अनुसार, अंकिता भंडारी को वैश्यावृति के लिए मजबूर किया जा रहा था। अंकिता ने वैश्यावृति से इंकार कर दिया था। जिसके बाद उससे विवाद हो गया विवाद के बाद आरोपी ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया जिससे वह डूब गई।
इस घटना के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा-
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के साथ घटी घटना दिल दहलाने वाली है। तमाम सपनों को लेकर लड़कियां अपने घरों से बाहर काम करने निकलती हैं, लेकिन उनके खिलाफ ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी उनके हौसलों पर भी हमला करते हैं। मैं सोच सकती हूं कि इस लड़की के मां बाप पर क्या गुजर रही होगी।