VI:
भारत के दो सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद, अब वोडाफोन-आइडिया (VI) ने शुक्रवार को मोबाइल टैरिफ में करीब 20% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। जिसके बाद से अब VI का सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में उपलब्ध होगा, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा शामिल है। इसके अलावा, 269 रुपए वाले प्लान को अब 299 रुपए में मिलेगा, जिसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा शामिल है। इन नए दरों को 4 जुलाई से लागू किया जाएगा।
जानें ऑपरेटर्स के उपडेटेड प्लान्स
पहले ही दिन, रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को अपडेट किया और इसके बाद भारती एयरटेल ने भी 28 जून को नए दरों वाले प्लान्स का ऐलान किया था। दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है। इन उपडेटेड प्लान्स को 3 जुलाई से लागू किया जाएगा। वहीं अब वोडाफोन इंडिया के इस ऐलान के बाद यूजर्स को झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: Jio ने करोड़ो यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, महंगे हुए सभी अनलिमिटेड प्लान, जानिए अब कितने में मिलेगा
प्लान्स में क्या है बढ़ोतरी का कारण
यह बढ़ोतरी उच्च ऑपरेटिंग कॉस्ट और नए तकनीकी निवेश के मद्देनजर हुई है, जिसके चलते टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स में मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी कुछ प्लान्स को रिवाइज किया गया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है।
जानें VI के नए प्लान्स
VI के एनुअल प्लान की कीमत वैसे तो 2899 रुपये है, लेकिन इसके बाद इसे 3499 रुपये में बढ़ा दिया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें 1.5 जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस शामिल हैं।
पहले अब
179 रुपये 199 रुपये
459 रुपये 509 रुपये
269 रुपये 299 रुपये
299 रुपये 349 रुपये
319 रुपये 379 रुपये
479 रुपये 579 रुपये
539 रुपये 649 रुपये
719 रुपये 859 रुपये
839 रुपये 979 रुपये
1799 रुपये 1999 रुपये
यह भी पढ़ें: Airtel Hikes: एयरटेल ने भी किया मोबाइल रिचार्ज महंगे, 21% तक महंगा प्लान