Violence in West Bengal: रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद अब बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार हावड़ा जाने के लिए अड़े हैं और पुलिस उन्हें रोक रही है। सुकांता को धारा 144 लागू होने का हवाला दिया जा रहा है। इस दौरान पुलिस और सुकांता के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को यहां सीएपीएफ की तैनाती के बारे में बात करनी चाहिए। घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: Surname Remark: अब राहुल करेंगे गुजरात कोर्ट में दायर याचिका
बता दें कि शोभायात्रा पर पथराव हुई। आरोप है कि पेट्रोल बम भी फेंके गए। इससे गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की, फिर उन्हें फूंक दिया। मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है। उन्होंने हिंसा को दंगा बताते हुए भाजपा पर हमला किया है। BJP अध्यक्ष सुकांता को हिंसा प्रभावित शिबपुर जाने से रोकने के बाद उन्होंने कहा कि अभी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हैं। लोगों के अंदर गुस्सा है, वे डरे हुए हैं। पीड़ित परिवारों से बात हुई है और वे चाहते हैं कि मैं घटनास्थल पर जाऊं लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही। मैंने पुलिस से यह भी कहा कि मुझे अकेले जाने दें, या पुलिस की गाड़ी में मुझे ले चलें लेकिन पुलिस मुझे वहां नहीं जाने दे रही।
ये भी पढ़े: भारत में होने वाले World Cup 2023 मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, जानिए वजह
इतना ही नहीं बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने पूर्व बर्धमान में बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किस पार्टी के नेता की हत्या हुई यह मुद्दा नहीं है। मुद्दा ये है कि पश्चिम बंगाल में दिन दहाड़े 5 लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बीते दिनों हावड़ा में हुई हिंसा और इस तरह 5 लोगों द्वारा एक व्यक्ति की सरेआम हत्या यह प्रमाणित करता है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।