सोशल मीडिया पर हिंदू कथावाचक देवी चित्रलेखा (Devi chitralekha) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उनके पति मुस्लिम हैं और वे उनके साथ अमेरिका घूम रही हैं। तस्वीर में आजतक का लोगो भी है और नीचे टेक्स्ट में लिखा हुआ है, “पति के साथ अमेरिका घूम रहीं कथावाचक देवी चित्रलेखा, इस खास जगह पर किया एंजॉय”।
वायरल पोस्ट में यह भी कहा गया है, “25 लाख रुपए अपनी एक कथा का लेने वालीं देवी चित्रलेखा हमें धन, दौलत, संपत्ति का मोह त्यागने को कहती हैं, जबकि खुद उन्हीं रुपयों से अपने मुस्लिम शौहर के साथ अमेरिका में ठाट से घूम रही हैं।”
Mau UP: 70 बुजुर्ग को बहू से हुआ प्यार, भागकर मंदिर में रचाई शादी, 3 बच्चों की माँ है बहू
रिवर्स इमेज सर्च में क्या निकला?
वायरल तस्वीर की जांच करने पर, 25 जुलाई 2024 को आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित एक इमेज स्टोरी मिली। इस स्टोरी में वही तस्वीर मौजूद थी। इसमें स्पष्ट किया गया था कि देवी चित्रलेखा अपने पति माधव तिवारी के साथ मैनचेस्टर के लेक डिस्ट्रिक्ट में घूम रही थीं।
कौन है देवी चित्रलेखा?
आपको बता दे कि, देवी चित्रलेखा एक प्रसिद्ध हिंदू कथावाचक हैं, जिनका जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल जिले के खाम्बी गांव में हुआ था। बचपन से ही धार्मिक आयोजनों और प्रवचनों में उनकी गहरी रुचि थी। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही भगवत कथा और धार्मिक प्रवचनों का आयोजन करना शुरू कर दिया था, जिससे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।
देवी चित्रलेखा न केवल धार्मिक प्रवचनों में सक्रिय हैं, बल्कि समाज सेवा में भी काफी योगदान देती हैं। उन्होंने कई गोशालाओं की स्थापना की है और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करती हैं।
इंस्टाग्राम पर मिली पुष्टि
इंस्टाग्राम पर माधव तिवारी नाम के अकाउंट पर भी यह तस्वीरें 15 जुलाई 2024 को अपलोड की गई थीं। इस अकाउंट पर कई अन्य तस्वीरें भी थीं, जिनमें देवी चित्रलेखा और माधव तिवारी साथ में नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों में देवी चित्रलेखा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को भी टैग किया गया था।
फेसबुक पोस्ट से सच्चाई का खुलासा
देवी चित्रलेखा के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर 2 जून 2020 को किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी शादी 23 मई 2017 को गौसेवा धाम हॉस्पिटल के पावन प्रांगण में छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के अरुण तिवारी के सुपुत्र माधव तिवारी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी।
सच आया सामने
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि कथावाचक देवी चित्रलेखा के पति मुस्लिम नहीं हैं, बल्कि हिंदू हैं और उनका नाम माधव तिवारी है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें बेबुनियाद हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। देवी चित्रलेखा और उनके पति के बारे में गलत जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करना आवश्यक है।