Laddu Mutya

Laddu Mutya: अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो अपने एक वीडियो जरूर देखा होगा। जिसमे कुछ लोग एक बाबा को उठये रहते हैं और बाबा हाथ से पंखा रोकते हैं। लोग उन्हें चमत्कारिक मानकर नमन करते हैं और बाबा उन्हें आशीर्वाद देते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बजता है। जिसका नाम ‘लड्डू मुट्या’ है। ये ‘लड्डू मुट्या’ कौन थे और हाथ से पंखा रोकने वाले बाबा कौन है ? इनकी कहानी भी बहुत जबरदस्त है तो चलिए जानते हैं।

इंस्टाग्राम पर एक दिव्यांग बाबा (पंखे वाले बाबा) का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा अपने लगे हाथ से पंखे को रोकते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बाबा कुछ लोग बाबा उठा रहे हैं, ऊपर एक पंखा लगा हुआ हैं जिसे बाबा अपने हाथ से रोकते हैं। बाबा के इस प्रतिभा को देखकर सब इसे बाबा कि महिमा बता रहे हैं। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा हैं जिसका बोल हैं ‘लड्डू मुट्या’। अब सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय बाबा कौन हैं।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: घरेलू सहायिका रीना रसोई के बर्तन में पेशाब कर खाना बनाती थी, आरोपी गिरफ्तार

कौन थे ‘लड्डू मुट्या’ ?
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘लड्डू मुट्या’ विकलांग था। कथित तौर पर बाबा शादी से बचने के लिए अपने घर से भाग गया। फिर ट्रक से कर्नाटक के बागलकोट पहुंच गया। इसी इलाके में वह 20 साल तक भीख मांगकर अपना पेट भरता था। इस दौरान बाबा ने कई मुश्किलों का सामना किया। ऐसा मन जाता हैं कि इन सभी दिक्कतों और कठिनाइयों के बाद भी बाबा जहाँ भी जाते थे समृद्धि उसके पीछे-पीछे आती थी।

अगर बाबा जिसके भी घर जाते उसे आर्थिक लाभ होता था। इसके अलावा बाबा जिसके दुकान पर चले जाते उसका व्यवसाय भी अच्छा चलता था। ऐसे में लोगों ने बाबा के चमत्कार पर यकीन कर लिया और लोग उन्हें ‘लड्डू मुट्या’ कहने लगे। धीरे धीरे बाबा पुरे इलाके में प्रसिद्ध ह गए और उन्हें एक प्रसिद्ध चमत्कारिक बाबा के रूप में पहचान मिल गई। बताय जा रहा हैं कि ‘लड्डू मुट्या’ कि मृत्यु 1993 हो गई थी। इसके बाद लोगों ने ‘लड्डू मुट्या’ की एक मंदिर बनवा दिया।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: प्रेमी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रही थी महिला, तभी आ गया पति, फिर हुआ ये कांड

वायरल वीडियो में दिख रहा ये बाबा ‘लड्डू मुट्या’ नहीं हैं बल्कि इसके रील में इस गाने को लगाया गया हैं। वायरल रील में दिख रहा ये व्यक्ति असल में ‘लड्डू मुट्या’ ही हैं बल्कि ‘लड्डू मुट्या’ या पंखा बाबा के मंदिर का एक पुजारी हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब सालों बाद बेटी से मिलकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, खूब कराया शॉपिंग बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति