पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को एसओजी देवरिया एवं थाना खुखुन्दू मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुसैला तिराहे के पास से अभियुक्त राहुल मल्ल पुत्र पारस मल्ल निवासी-परशुरामपुर थाना-मधुबन जनपद-मऊ हा.मु. नेहरू नगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-86/2019 धारा-147,148,149,302,394 भादंसं वर्ष 2019 से वांछित चल रहा था, जो थाना कोतवाली का 25000रू. इनामिया अभियुक्त था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम
अनिल यादव, गोपाल प्रसाद, नवीन चौधरी, धन्नजय श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र यादव, सुजीत चोैहान, दयाशंकर यादव।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट