उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर से रिश्तो का क़त्ल करने का मामला सामने आया है। सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते 4 सगे भाइयों ने बड़े भाई की पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में आया बड़ा भाई और उसकी बेटी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: बहन की डोली की जगह, उठी भाई की अर्थी

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैया पूरे नत्थू गांव का है। गांव निवासी अतिबल का अपने भाइयों प्रेम, अच्छेलाल, जियालाल और पीएम से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि पहले भी आरोपियों ने पुलिस से मिलकर अतिबल के बेटे आशीष को चोरी के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया था, जो कि पिछले 6 महीनों से जेल में बंद है।

ये भी पढ़िए: बलिया: पुलिस में जिसे मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया वो अगले दिन ज़िंदा निकला

वहीं बुधवार की सुबह एक बार फिर भाइयों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। अतिबल के भाई एकजुट होकर लाठियां लेकर आ गए। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। अतिबल के 4 छोटे भाइयों ने बीच-बचाव में आई भाभी सावित्री देवी को पहले लाठी-डंडे से पीटा और फिर फावड़े से काटकर मारडाला।

ये भी पढ़िए: गोरखपुर: दूसरी शादी करने गए युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, जानिए क्या है मामला।

घटना में अतिबल और उसकी बेटी अनामिका घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि एक आरोपी प्रेम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी