शनिवार को थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराही द्वारा क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम चित्रसेन बनकटा प्राथमिक विद्यालय के सामने मोटरसाईकिल BR 29.W.7319 के साथ अभियुक्त रवि कुमार पुत्र बीरबल राजभर निवासी-सुमेरपुर मैरवां थाना-सीवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछ-ताछ करने में बताया कि प्राथमिक विद्यालय के पीछे देशी शराब रखा हूॅ, जिसे बिहार ले जाने के लिए सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम चित्रसेन बनकटा प्राथमिक विद्यालय के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी कुल 22 पेटी देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
विपिन मलिक थानाध्यक्ष, महेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह, अजय मोैर्या थाना बनकटा