देवरिया गोरखपुर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने गुरुवार को बैतालपुर में चार पहिया वाहन से तस्करी के लिए ले जा रहे जा रहे हाथी के दांत के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के पास से मोबाइल व नगदी भी बरामद की है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के अनुसार सफेद रंग के चार पहिया वाहन से प्रतिबंधित हाथी के दांत के साथ तस्कर गोरखपुर की तरफ जा रहे हैं। इस पर देवरिया, सलेमपुर व रुद्रपुर के वन रेंजर टीम के साथ बैतालपुर पहुंच गए।

इसी बीच देवरिया की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी सामने से आती हुई दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने रोका और सघन तलाशी ली। इसमें एक बैग में रखे हाथी के छह दांत टीम ने बरामद किए। वाहन में बैठे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और उनकी तलाशी ली, उनके पास से चार मोबाइल व 10025₹ नकदी बरामद की।

पूछताछ में अभियुक्तों ने नूर आलम खान पुत्र मोहम्मद आलम, वकार अहमद पुत्र शकील अहमद व सादाब अहमद पुत्र शकील अंसारी निवासी अबूबकर नगर, देवरिया बताया। बाजार में दांतों की कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जा रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो तस्कर प्रतिबंधित हाथी के दांत कहां से लाए थे और कहां बेचने ले जा रहे थे, अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। पूछताछ के लिए वन विभाग उन्हें रिमांड पर लेगा। वन विभाग ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत