देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र से भटनी जा रहे एक युवक की बाइक शुक्रवार की दोपहर पेड़ टकरा गया। जिसके चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा पिपरा विठ्ठल गांव के सामने भटनी-भिंगारी मार्ग पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताय जा रहा है कि युवक हेलमेट नहीं पहना था यदि हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी।
ये भी पढ़िए: ईमानदारी की सच्ची कहानी जिसे सुनकर हर कोई गर्व करेगा
खामपार थाना क्षेत्र के धरमखोर करन गांव निवासी यशवंत यादव किसी काम से भटनी बाजार जा रहा था। अभी वह भटनी इलाके के पिपरा विठ्ठल गांव के सामने पहुंचा था कि अचानक उसकी बाइक सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़िए: Deoria: थानाध्यक्ष बरियारपुर ने पेश की मानवता की मिशाल
टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। गांव और ननिहाल दादर टोला से उसके परिजन व रिश्तेदार सीएचसी पहुंच गए। बेटे का शव देख मां दहाड़े मार कर रोने लगी।
वही पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। इसके भाई और अन्य परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। इस बाबत एसओ गोपाल पांडेय ने बताया कि बाइक पेड़ से टकराने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।