लार : कुछ दिन पहले मौसी के घर से गहने और रुपये लेकर युवती के प्रेमी संग फरार होने के मामले में पुलिस ने युवक के माता-पिता को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रेमी के साथ उसके गांव बिहार के सीतामढ़ी में रह रही है। प्रेमी के माता और पिता पंजाब से ट्रेन से गांव जा रहे थे। जहां उनके बेटे की शादी, युवती से होनी थी।
लार थाना के क्षेत्र के एक गांव की युवती नगर के एक मुहल्ले में अपने मौसी के घर रह रही थी। कुछ दिन पहले युवती के मौसी के घर से गहने और 50 हजार रुपये लेकर किसी युवक के साथ फरार हो गई। युवती के फरार होने की सूचना मौसी ने उसके परिजनों को दी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी।
ये भी पढ़िए: बिजली विभाग को खरीदने के लिए अडानी टाटा समेत 9 कंपनियां आई सामने
इसी बीच परिजनों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि युवती बिहार के सीतामढ़ी में युवक के साथ रह रही है। युवती की मौसी ने भी तहरीर देकर रुपये और गहने दिलाने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने युवक के पिता की मोबाइल के जरिए गांव आने की जानकारी जुटाई।
उसके बाद पता चला कि युवक के माता-पिता अपने बेटे की शादी युवती से कराने के लिए पंजाब से गांव आ रहे है। एसआई सुनील त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मऊ स्टेशन पहुंच गए और युवक के माता-पिता को हिरासत में ले लिए। एसओ राममनोहर सिंह का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।