बुधवार को बहराइच में अस्थाई पटाखा बजार में आग लगाने से के दुकाने जलकर रख हो गई हालंकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुए। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति पटाखा खरीदकर पास में ही जलाकर देखने लगा, इसी बीच उसकी चिंगारी से दुकानों में राखी पटाखों म आग लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक न बताया कि दमकल व स्थानीय लोगो कि मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।