उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद तहसील बिलारी के ग्राम चंगेरी गांव के पास पास ही तालाब में 11000 वोल्टेज का तार गिरने से 11 भैंस और एक आदमी की मृत्यु हो गयी, चंगेरी गांव के पास ही तालाब में 20 भैंस नहा रही थीं, तालाब के ऊपर से 11000 वोल्टेज का तार गया हुआ है तार टूटकर गिरने की वजह से पुरे तालाब में करंट फ़ैल गया जिसकी वजह से तालाब ने नहा रही 11 भैंस और एक आदमी करंट की तपेट आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी |
देखिये वीडियो