रविवार को उ0नि0 रणजीत तिवारी मय हमराही अमित कुमार पाल क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अपाची मोटरसाईकिल, मो0सा0 नं0 यूपी-52, एके-7340 के साथ एक व्यक्तिय को पकड़ा गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता आकाश मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी बढ़पुरवा थाना भलुअनी जनपद देवरिया बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल के संबन्ध में कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये, जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.10.2021 को ग्राम जरार मानिक से चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना भलुअनी जनपद देवरिया पर मु0अ0सं0 127/2021 धारा 379 आई0पी0सी0 व 179(1) एम0वी0 एक्ट पंजीकृत हुआ था। पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटसाईकिल को कब्जे में लेते अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर