देवरिया: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में क्रिसमस त्योहार के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों (विशेष रूप से बेकरी उत्पाद) के बेचने पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेन्द्र के नेतृत्व में 23 दिसंबर को 5 नमूना लिया गया था।

ये भी पढ़िए: देवरिया: बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की मौत, गांव में मचा हड़कंप

विवेक कुमार मिश्रा हरैया सलेमपुर देवरिया के निर्माण इकाई से केक, श्री बालाजी बेकर्स एण्ड सप्लायर्स चकरवाँ बघेरदास सलेमपुर देवरिया के प्रतिष्ठान से केक, श्री बालाजी बेकर्स एण्ड सप्लायर्स चकरवाँ बघेरदास सलेमपुर के प्रतिष्ठान से केक, सूरज कुमार चौररिया रेलवे स्टेशन रोड अबुबकरनगर देवरिया के प्रतिष्ठान से ब्रेड टोस्ट तथा फ्रेश बेकर्स सोमनाथ मंदिर रोड देवरिया के प्रतिष्ठान से केक का नमूना लिया गया।

अभिहित अधिकारी ने बताया है कि लिए गए नमूना खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ०प्र० भेजे जा रहे हैं, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेन्द्र के नेतृत्व में संदीप कुमार श्रीवास्तव, रंजन कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार त्रिपाठी, सुभेष कुमार, मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण टीम में शामिल रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान