उत्तर प्रदेश के कानपूर (Kanpur ) जिले में शुक्रवार कि देर रात रेल हादसा हो गया। यहाँ रेल के लगभग 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि- साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया।
X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आगे लिखा- तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।
ये भी पढ़ें: Deoria News: साली को बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, 1 लाख रूपए और जेवर भी साथ ले गई
वहीँ कानपूर के ADM City राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगी पटरी से उतर गई हैं। गनीमत रही इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है। इस मेमो ट्रेन भी बुलाया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आपको बतादें की शुक्रवार की देर रात साबरमती एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई और उसकी लगभग 22 बोगी पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी जान-माल कि हानि नहीं हुई।
हादसे को लेकर लोको पायलट का भी बयान आया है। पायलट का कहाँ है कि प्रथम दिष्टया ये हादसा बोल्डर के इंजन के टकराने कि वजह से हुआ है। क्योकि जैसे बोल्डर इंजन से टकराया वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया।