बरहज : मंगलवार को थानाध्यक्ष बरहज के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त के लिए क्षेत्र मे भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर लवरक्षी क्रासिंग से दो व्यक्तियों के पास से 4 किग्रा अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछे जाने पर उनके द्नारा अपना नाम पता पूर्णमासी सोंनकर पुत्र स्व. छेदी सोंनकर, अविनाश सोंनकर पुत्र पूर्णमासी सोंनकर सा. पकड़ी बाजार निकट शिवमंदिर थाना मदनपुर देवरिया बताया। उनके पास से बरामद 04 किग्रा अवैध गांजा को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
खामपार: वहीं, थानाध्यक्ष खामपार भी देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर मिसौनिया पैकौली मोड़ से एक व्यक्ति के पास से 1 किग्रा 50 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर उनके द्नारा अपना नाम पता मो. शमीम पुत्र मो. रफीक सा. बिरमापट्टी थाना खामपार देवरिया बताया। उसके पास से बरामद 01 किग्रा 50 ग्राम अवैध गांजा को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।