देवरिया जिले में कोविड-19 के सक्रिय रोकथाम के लिए नियमित रूप से संभावित व्यक्तियों का परीक्षण किया किया जाता है. आज एंटीजन से 1251, आरटी पीसीआर से 1626 इस प्रकार कुल 2877 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया जिसमें 64 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार तक जनपद देवरिया में कोविड-19 के 582 सक्रिय मामले है. आज तक कुल 11,48,965 केसेस का परीक्षण किया जा चुका है. जिसके सापेक्ष 1151 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल पाए गए पॉजिटिव केसेस के सापेक्ष 4,34,948 व्यक्तियों का कांटेक्ट ट्रैसिंग कराया गया. आज होम आइसोलेशन में 561 व्यक्ति हैं जबकि 16 मरीज अन्य जनपद में अपना इलाज करा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: यूपी से बड़ी ख़बर: उत्तर प्रदेश में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी

कोविड-19 टीकाकरण
जनपद देवरिया में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य ( 18 वर्ष आयु से अधिक ) 22 लाख 90 हजार 251 के सापेक्ष 19 लाख 52 हजार 190 व्यक्तियों को प्रथम डोज़, 15 लाख आठ हजार 250 लाभार्थियों को सेकंड डोज़ से अच्छादित किया गया है. 18 से 44 आयु वर्ग के 15,49,369 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 12,54,031 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ से तथा प्रथम डोज़ के सापेक्ष 9,16,060 लाभार्थियों को सेकंड डोज़ से एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के निर्धारित के लक्ष्य 7,40,872 लाभार्थियों के सापेक्ष 6,74,657 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ से तथा प्रथम डोज़ के सापेक्ष 06 लाख 68 हजार 701 लाभार्थियों को सेकंड डोज़ से आच्छादित किया जा चुका है. आज कुल 28,980. लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. 15 से 18 वर्ष आयु के 118864 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. दिनांक 10 जनवरी से प्रारंभ हेल्थ केयर वर्कर,फर्स्ट लाइन वर्कर,तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगने वाले प्रिकॉशनल डोज़ के कुल 12,416 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।

ये भी पढ़िए: उत्तर प्रदेश: अयोध्या में बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की मौत

डॉ रमेश गोयल, अपर निदेशक का भ्रमण
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, गोरखपुर मंडल द्वारा जनपद देवरिया का भ्रमण कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या, उनके रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों का नियमित मॉनिटरिंग के क्रम में किया गया. एडी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडे के
साथ देवरिया रोडवेज तथा देवरिया सदर ब्लॉक के दानोपुर ग्राम में चल रहे हैं कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सेंट्रो का संचालन संतोषजनक पाया गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान