Kanpur News: मां की डाट से नाराज 9 साल के बच्चे ने किया suicide, स्कूल ड्रेस की टाई से बनाया फांसी का फंदा  Kanpur News: मां की डाट से नाराज 9 साल के बच्चे ने किया suicide, स्कूल ड्रेस की टाई से बनाया फांसी का फंदा  

Kanpur News: कानपुर (Kanpur) से जो खबर सामने आ रही है, उसे हर माता-पिता को गंभीरता से पढ़ना चाहिए। दरअसल कानपुर में एक 9 साल के बच्चे ने अपने स्कूल ड्रेस (School Dress) की टाई (Tie) से फांसी (Execute) लगाकर कथित रूप से अत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक कक्षा 3 का छात्र था। बताया जा रहा है कि छात्र (Student) को उसकी मां ने डाट दिया था, जिससे नाराज होकर छात्र ने इतनी कम उम्र में ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 

यह भी पढ़ें:- बहन का सिर धड़ से अलग कर हाथ में लिए 800 मीटर तक घूमता रहा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना को जानकर हर कोई सकते में हैं। सभी लोग सन्न हैं कि आखिर इतनी छोटी उम्र में मासूम ऐसा कदम कैसे उठा सकता है? फिलहाल पुलिस (Police) ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत से क्षेत्र में गम का माहौल है।

मां ने साइकिल चलाने पर डांट दिया था

ये मामला कानपुर (Kanpur) के केनर्वल (kenarwal) इलाके से सामने आया है। यहां रहने वाले सुशील कुमार का 9 वर्षीय बेटा विवेक कक्षा 3 का छात्र था। बताया जा रहा है कि मासूम दोपहर में स्कूल से लौटकर आया। इस दौरान मां ने उससे खाना खाने के लिए कहा था। 

इस दौरान उसका भाई हिमांशु खाना खाने लगा। मृतक छात्र को साइकिल चलाने का काफी शौक था। और वह साइकिल चलाने के लिए बाहर निकल गया। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां ने उसे डांट दिया और उसे साइकिल चलाने के लिए मना कर दिया। जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

https://youtu.be/jgd5KXPE_iY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?