देवरिया जिले से एक मामला सामने आया है जहाँ सियार के काटने से के लोग घायल हो गए है। मामला देवरिया जिले के बसडीला ग्राम का है जहाँ पागल सियार के काटने से 10 घायल हो गए है, सियार के काटने के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर बड़ी मशक्कत के बाद सियार को मार दिया। घायलों का ईलाज देवरिया में चल रहा है।
ये भी पढ़िए: बहराइच: अस्थाई पटाखा बजार में लगी भीषड़ आग
ग्रामीणों का कहना है कि एक सियार पागल हो गया है, सबको दौड़ा-दौड़ा कर काट रहा है। उनके मुताबिक सड़क पर, खेतो में आने-जाने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ता नहीं है, उसके सामने जो भी आता है उसे काट लेता है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति (साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर कार से ) सभी पर हमला करता है।